hajipur news. महुआ बाजार में लगे भीषण जाम से लोग घंटों हुए परेशान

महुआ बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए की जा रही तमाम प्रशासनिक कवायद भी इस समस्या को कम नहीं कर पा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:59 PM

महुआ

. महुआ बाजार में जाम की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. आये दिन यहां रुक-रुक कर लगने वाले जाम की वजह से घंटों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. महुआ बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए की जा रही तमाम प्रशासनिक कवायद भी इस समस्या को कम नहीं कर पा रही है. शनिवार की सुबह महुआ बाजार में लगे भीषण जाम की वजह से लोगों को घंटों परेशानी हुई. महुआ बाजार में सुबह-सुबह लगे भीषण जाम के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी नौकरीपेशा लोगों व छात्र-छात्राओं को हुई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. भीषण जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने में पुलिस को भी काफी पसीना बहाना पड़ा. बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण, बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देना व अपर्याप्त ट्रैफिक मैनेजमेंट की वजह से आये दिन बाजार की सड़कों पर जाम लगा रहता है. शनिवार की सुबह अचानक बाजार की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से जाम की स्थिति बन गयी. देखते ही देखते पुल रोड, गांधी चौक, पातेपुर रोड, बच्चन शर्मा स्मारक के साथ ही गोला तथा मनियारी रोड में भी भीषण जाम लग गया. जाम के दौरान गाड़ियों की आपस में इस कदर गुत्थम-गुत्थी हो गयी थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस दौरान स्कूल-कॉलेज व कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा व यात्रियों को घंटों जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद, एसआइ राकेश कुमार, विवेक कुमार, प्रियंका कुमारी, अजीत वर्मा, मुकेश कुमार आदि ने घंटाें मशक्कत के बाद जाम की समस्या पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version