हाजीपुर/वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र की दाउदनगर पंचायत के नवादा गांव स्थित मस्जिद के पास एक बालू लोड ट्रक के धक्के से सड़क पार कर रही एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका 36 वर्षीया पत्नी रीजवाना खातून नवादा गांव निवासी मो परवेज आलम की पत्नी बतायी गयी है. सड़क हादसे में महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक का चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो रहा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वैशाली थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस ने माैके से ट्रक को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब वैशाली थाना क्षेत्र की दाउदनगर पंचायत के नवादा गांव निवासी मो परवेज आलम की पत्नी रीजवाना खातून अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए गांव स्थित चौक पर जा रही थी. मस्जिद के पास जैसे ही सड़क पार कर ही रही थी कि एक तेज रफ्तार बालू लोड ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जब तक लोग मौके पर जुटते ट्रक का चालक तथा खलासी मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका का पति मो परवेज आलम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतका को पांच पुत्री एवं दो पुत्र है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नवादा गांव स्थित मस्जिद के पास एक बालू लोड ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
BREAKING NEWS
बालू लोड ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत
वैशाली थाना क्षेत्र की दाउदनगर पंचायत के नवादा गांव स्थित मस्जिद के पास एक बालू लोड ट्रक के धक्के से सड़क पार कर रही एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement