गांधी सेतु पर दो ट्रकों की टक्कर में ट्रक चालक की मौत
गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 23 के समीप मंगलवार की देर रात ओवरटेकिंग के दौरान दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत मौलाना बिगहा निवासी विजय गोप के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव उर्फ गोप के रूप में हुई.
हाजीपुर. गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 23 के समीप मंगलवार की देर रात ओवरटेकिंग के दौरान दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत मौलाना बिगहा निवासी विजय गोप के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध यादव उर्फ गोप के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब एक बजे गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर जाम लगा हुआ था. जाम में फंसी गाड़ियां एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए ओवरटेक कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक की जोरदार टक्कर दूसरे टक्कर से हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया. इसकी सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे के बाद सेतु पर जाम की समस्या काफी गंभीर हो गयी. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुल से हटाकर यातायात को सुचारू बनाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है