करेंट प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक का चालक एवं खलासी झुलसा

नगर थाना क्षेत्र के अदलबारी में हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से ट्रक का चालक तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक के करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आते ही तार से निकली चिंगारी एवं धमाका के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:19 PM
an image

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अदलबारी में हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से ट्रक का चालक तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक के करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आते ही तार से निकली चिंगारी एवं धमाका के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से खलासी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के अदलबारी में एक ट्रक जा रहा था. इसी दौरान काफी नीचे से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया जिससे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगो के बताया कि ट्रक के तार के संपर्क में आते ही तार से चिंगारी निकलने एवं पूरे ट्रक में करेंट प्रवाहित होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में ट्रक से चालक एवं खलासी को निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से खलासी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल के पास काफी समय से हाई टेंशन तार नीचे झुका है. कई बार इसके लिए स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version