Hajipur News:पशु लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

काजीपुर थाने की पुलिस ने अफजलपुर धोबघट्टी गांव के पास से तस्करी के लिए जा रहे पशु लोड ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बरामद पशुओं को पश्चिमी चंपारण स्थित लावारिस पशु सुरक्षा गृह भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:04 PM

हाजीपुर. काजीपुर थाने की पुलिस ने अफजलपुर धोबघट्टी गांव के पास से तस्करी के लिए जा रहे पशु लोड ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बरामद पशुओं को पश्चिमी चंपारण स्थित लावारिस पशु सुरक्षा गृह भेज दिया है. इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात अफजलपुर धोबघट्टी गांव से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो तस्कर ट्रक पर अमानवीय तरीके से गाय एवं बछड़े को लोड कर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक पर दो व्यक्ति सवार थे. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही अन्य तस्कर भागने में सफल हो गये. पुलिस दोनों तस्करों काे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. ट्रक से पुलिस ने नौ गाय तथा छह बछड़े बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने पशुओं को हाट ले जाने की बात बता रहे थे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर तस्करी की बात स्वीकार की. दाेनों तस्करों की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर फाकी बाबा टोला निवासी जय गोविंद राय के पुत्र विकास कुमार तथा दमीपुर थाना क्षेत्र के चकजलाल गांव निवासी जानकी राय के पुत्र राजनाथ राय के रूप में हुई है. पुलिस ने दाेनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version