29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. स्मैक और देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर स्मैक तथा देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने तेरसिया पाया संख्या एक के पास से स्मैक के साथ एक युवक तथा विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 20 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

शनिवार की देर शाम गंगाब्रिज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव के पाया संख्या एक के पास एक युवक स्मैक की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक युवक भागने लगा. भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस ने 170 ग्राम स्मैक बरामद किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सेखपुर तेरसिया गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ संजय के रूप में हुई है. मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

दूसरी ओर, पुलिस ने विशेष अभियान के तहत छापेमारी के दौरान पाया संख्या 12 के पास से 20 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर स्मैक तथा देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें