25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की घटनाओं में दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जली

पातेपुर : जिले में बुधवार को हुई अगलगी की घटनाओं में दो एकड़ से ज्यादा में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मौके पर जुटे ग्रामीणों व सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद अग्निपीड़ित किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली […]

पातेपुर : जिले में बुधवार को हुई अगलगी की घटनाओं में दो एकड़ से ज्यादा में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मौके पर जुटे ग्रामीणों व सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद अग्निपीड़ित किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर नरसंढा गांव के चंवर में बुधवार की दोपहर गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी. इससे पहले कि आग की लपटे देख वहां ग्रामीण जुटते हवा के झोके के साथ आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग डेढ़ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.

घटनास्थल से स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि अगलगी की घटना में राघोपुर नरसंढा गांव निवासी नवल किशोर मिश्रा की 47 डिसमिल, ऋषि कुमार मिश्रा की 22 डिसमिल एवं मनोज मिश्रा की 26 डिसमिल खेत में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गययी. हालांकि स्थानीय लोगो के अनुसार उक्त जमीन पर बटाईदारों ने खेती कर रखी थी. अगलगी की घटना में फसल के जल जाने के कारण किसान व बटाईदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पातेपुर पुलिस को दी.

सूचना पर पातेपुर थाने के एसआई शिवदयाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मौदह डीह गांव में मंगलवार की देर रात गांव के बदरुल हसन के घर में अचानक आग लग गयी. जब तक लोग मौके पर पहुंचते तबतक आग बेकाबू हो चुकी थी. इसकी सूचना पातेपुर पुलिस को दी गयी. थाना से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचा गया. ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सामान जल गये. पल भर में खाक हो गयी गेहूं की फसल फोटो-12- अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में गेहूं की फसल जल गयी. खेत से उठ रही आग की लपटों व धुएं के गुबार को देख कर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये.

मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व भगवानपुर को दी तथा पंपिंग सेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. अगलगी की सूचना पर हाजीपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में पीड़ित किसान राजेश कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल के ओट में छिप कर छोटे-छोटे बच्चे बीड़ी पीने के लिए सलाई की तिल्ली जला रहे थे, उसी दौरान गेहूं के फसल में आग लग गयी. आग को बेकाबु होते देख कुछ बच्चे वहां से भाग कर आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें