राघोपर में भीषण अगलगी में ढाई दर्जन घर जले
राघोपुर: राघोपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत के नैकीपारी में खाना बनाने के दौरान सोमवार की सुबह लगभग नौ अचानक लगी आग से 30 घर जल कर राख हो गये. घटना की सूचना पर राघोपुर थाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार […]
राघोपुर: राघोपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत के नैकीपारी में खाना बनाने के दौरान सोमवार की सुबह लगभग नौ अचानक लगी आग से 30 घर जल कर राख हो गये. घटना की सूचना पर राघोपुर थाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर पंचायत के नैकीपारी निवासी गजेंद्र महतो के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के 30 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटें देख मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. मौके पर पहुंचे फतेहपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया अशोक सिंह, राहुल कुमार ने इसकी सूचना राघोपुर के दमकल कर्मियों को दी. सूचना पर पहुंचे राघोपुर थाना के एसआई महेश्वरी शाह, दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. इस घटना में गजेंद्र महतो, जितेंद्र महतो, पांचू महतो, राजकुमार महतो, शंभू महतो, सुरेंद्र महतो सहित लगभग 30 लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया.
इस घटना में घर में रखे लगभग सात लाख रुपये, गेहूं, चावल, कुर्सी, बक्सा, चौकी, कपड़ा, गहने आदि जल गए. अगलगी की घटना की जानकारी भाजपा नेता गौतम सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि कपूर पासवान ने राघोपुर सीओ को दी तथा हर संभव मदद अग्नि पीड़ितों को अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट मिलने पर सभी अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी.