13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की नीयत से हमला की झूठी सूचना देकर फंसे दो युवक, कट्टा के साथ गिरफ्तार

वैशाला थाना की पुलिस ने नवादा गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

वैशाली. वैशाला थाना की पुलिस ने नवादा गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन युवकों में से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच में चल रहा है. घायल युवक सुमंत कुमार मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसबरडीह गांव का रहने वाला बताया गया है. नवादा गांव में हत्या की नीयत से एक युवक द्वारा फायरिंग व फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ कर रखने की सूचना पर पहुंची थी. वहां पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने सुमंत कुमार, टींकू कुमार व सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में घायल सुमंत के फर्द बयान पर वैशाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है बीते रविवार को उसके दोस्त अभिषेक भारती ने फोन कर मिलने के बहाने बुलाया. इस पर वह अपने साथी गौरव कुमार के साथ अभिषेक के घर पहुंचा. वहां पहले से मौजूद राहुल मिश्रा, अवनीश कुमार, टिंकु कुमार एवं सोनु कुमार ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद कार की डिक्की मे उसे बंद कर बिहार यूनिवर्सिटी के होस्टल में ले गये. आरोप है कि वहां मौजूद तीन-चार छात्रों ने भी लाठी-डंडे व रॉड से उसकी पिटाई की. उसके बाद पुनः उसको कार की डिक्की में रखकर वैशाली थाना क्षेत्र के नवादा गांव लाया गया. वहां, टींकू कुमार ने उसके कमरे में कट्टा रखकर पुलिस को सूचना दी कि सुमंत ने हत्या की नियत से कट्टा से उस पर वार किया है, जिसे उनलोगों ने पकड़ रखा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मनीष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. वहां हत्या की नीयत से हमला करने की सूचना मनगगढ़त निकली. इसके बाद पुलिस ने मौजूद टींकु कुमार, सोनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल सुमंत कुमार को इलाज के पीएचसी में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सुमंत कुमार अपराधिक छवि का है. उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना मे आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. साथ हीं और कई थाने में उसके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस संबंध मे मनियारी थाने को सूचना दी गयी है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है. कार एवं कट्टा को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें