hajipur news. युवक को बंधक बनाकर पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो धराये
नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास बनाया था बंधक, एक बदमाश मौके से भागने में सफल, दो से पूछताछ जारी
हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के पास स्थित एक होटल के पीछे एक युवक को बुलाकर कमरे में बंद करने के बाद पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर युवक की हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस नत्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया. इस मामले में युवक ने नगर थाना में आवेदन देकर तीनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर वार्ड संख्या नौ निवासी चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र यश राज ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बीते शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब मड़ई चौक निवासी सोनू कुमार ने फोन कर एक गांव में ही एक होटल के पास बुलाया. जैसे ही वह होटल के पीछे पहुंचा कि सोनू कुमार, प्रकाश कुमार तथा आदर्श सिंघानिया नामक तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर घर में बंद कर दिया. युवक ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान तीनों ने उसके जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिया तथा मोबाइल से फोन कर उसके पिता से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. बताया गया कि बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर यश राज की हत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद युवक के पिता ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो आरोपित सोनू कुमार तथा प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आदर्श सिंघानिया मौके से भागने में सफल हो गया. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अंजानपीर चौक के पास से युवक की पिटाई कर बंधक बनाने एवं रंगदारी मांगने के मामले में दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है