hajipur news. फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट में दाे बदमाश गिरफ्तार

18 अक्टूबर को हरलोचनपुर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई थी घटना, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:31 PM
an image

हाजीपुर. हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से 70 हजार रुपये लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा गया एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं टैब बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि 18 अक्टूबर की देर शाम थाना क्षेत्र के डढ़ुआ-पातेपुर मार्ग स्थित आम के बगीचे में घात लगाकर बैठे बदमाशाें ने क्षेत्र से पैसा कलेक्शन कर पातेपुर बाजार स्थित कार्यालय लौटने के दौरान भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से हथियार के बल पर 70.55 हजार रुपये, टैब तथा कागजात लूट लिये थे. इस मामले में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र विक्रम कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर सुक्की गांव निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र राहुल कुमार तथा हरिनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र नीतिश कुमार उर्फ नन्हकी को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी टैब, पीड़ित का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड तथा मोबाइल बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाश फरार बताए जा रहे है. जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version