hajipur news. पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप से चोरी में दो गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में कंपनी के कर्मी द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
हाजीपुर . गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के बेस कैंप से लोहा एवं अन्य सामान चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में कंपनी के कर्मी द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के बेस कैंप से लोहा एवं अन्य सामान की चोरी करते एक चोर को मजदूरों ने पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद मजदूरों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर चोर को अपने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी कंचन कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि पुलिस ने गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर गांव के हीमोनू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुल निर्माण में लगे कंपनी के बेस कैंप से लोहा एवं अन्य सामान की चोरी करने के आरोप में दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है