hajipur news. हथियार के साथ बाइक सवार दो बदमाश गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान औद्योगिक थाना की पुलिस ने सुलतानपुर गांव से किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल
हाजीपुर
. औद्योगिक थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव स्थित वास्तु बिहार फेज 2 के पास से वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख बाइक घुमा का भागने लगा. बाइक सवार को भागते देख पुलिस ने शक के आधार पर खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया गया कि पुलिस ने बरामद हथियार एवं बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. वहीं पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि राहगीरों से छिनतई करने के लिए घूम रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक निवासी दिग्विजय नारायण गोस्वामी के पुत्र अनमोल कुमार तथा गांधी आश्रम दिग्घी कला गांव निवासी विजय राय के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस दोनों को जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है