Hajipur News : हाजीपुर-पटना मार्ग पर टैंकर के धक्के से बाइक सवार पूर्व पंचायत समिति सदस्य समेत दो लोगों की मौत, हंगामा, पुलिस पर किया पथराव, लाठीचार्ज
हाजीपुर-पटना पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास टैंकर से कुचल कर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान भीड़ की ओर से रोड़बाजी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
हाजीपुर. हाजीपुर-पटना पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के समीप मंगलवार को टैंकर से कुचल कर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव निवासी स्व छट्ठू पासवान के 52 वर्षीय पुत्र पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर पासवान तथा ममसई गांव निवासी राम शोभित पासवान के 61 वर्षीय पुत्र वैद्यनाथ पासवान के रूप में हुई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान भीड़ की ओर से रोड़बाजी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वैद्यनाथ पासवान अपने गांव के ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर पासवान के साथ बाइक से हाजीपुर में अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने आये थे. निर्माणस्थल पर जाने से पहले वे जढ़ुआ स्थित अपने पुत्री के घर आये थे. वहां से लौट कर निर्माण स्थल जा ही रहे थे कि चौरसिया चौक के पास पटना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में ठाेकर मार दी. इस घटना में वैद्यनाथ पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं शंकर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चौरसिया चौक के समीप सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही गंगाब्रिज, नगर तथा सदर थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस संबंध में औद्योगिक थाने के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है