Bihar News: भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, समझाने आई पुलिस पर आक्रोशितों ने किया पथराव
Bihar News: बिहार के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया. समझाने आई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया.
Bihar News: बिहार के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. यह घटना एनएच 22 पर चौरसिया चौक के पास हुई है. जहां एक तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने बाइक सवार दोनों भाइयों को रौंद दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.
आक्रोशितों को समझाने आई पुलिस पर लोगों ने पथराव भी कर दिया. पुलिस ने जवाब में लाठीचार्ज कर मामले को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा. मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मृतकों की पहचान रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर बैद्यनाथ पासवान और उनके भाई शंकर पासवान के रूप में की गई है. इस घटना के बाद इलाके में गमगीन माहौल है.
Also Read: बिहार एसटीएफ ने ‘एमएलए’ को दबोचा, बेगूसराय में हुई बड़ी कार्रवाई