hajipur news. कट्टा व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

शनिवार की रात देसरी थाना की पुलिस गश्ती पर निकली थी़ गाजीपुर-देसरी मार्ग पर गश्ती के दौरान पुलिस की नजर दो युवकों पर पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:47 PM

हाजीपुर.

देसरी थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गाजीपुर-देसरी मार्ग से दो बदमाशों को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों बदमाश चोरी व छिनतई के लिए निकले थे. यह जानकारी सोमवार को एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि बीते शनिवार की रात देसरी थाना की पुलिस गश्ती पर निकली थी. गाजीपुर-देसरी मार्ग पर गश्ती के दौरान पुलिस की नजर दो युवकों पर पड़ी. पुलिस ने जब संदेह के आधार पर दोनों को रुकने का इशारा किया, तो दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान देसरी थाना के उफरौल चकवाना निवासी भूषण कुमार और उसी गांव के रोहित कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों किसी में घर में चोरी व राहगीरों से छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. इससे पहले कि ये दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे पाते, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देसरी थाना की पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version