hajipur news. यात्रियों से लूटपाट करने जा रहे दो बदमाशाें को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास से किया गिरफ्तार, बदमाशाें के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास से हथियार एवं धारदार चाकू के साथ ऑटो सवार दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशाें के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक सीएनजी ऑटो को भी जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. बताया गया कि मंगलवार की देर रात गंगाब्रिज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो से कुछ लोग हथियार के साथ तेरसिया के तरफ से हाजीपुर की ओर आ रहे है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ तेरसिया के तरफ जा ही रहे थे कि पाया संख्या पांच के पास सामने से आ रही एक ऑटो का चालक तेजी से ऑटो को घुमा कर भागने लगा. पुलिस ने भाग रहे ऑटो सवार दो लागों को पकड़ लिया. वहीं दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया. दोनों बदमाशाें की पहचान थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी लालमोहन राय के पुत्र अनिल कुमार तथा तेरसिया गांव निवासी युगल राय के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि सुनसान स्थान पर राहगीरों से लूटपाट करने के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. इस मामले में चार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है