hajipur news. लूटने के फिराक में बैठे दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
जढ़ुआ ओपी की पुलिस ने की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई, पुलिस दोनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगाल रही है
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जढ़ुआ ओपी की पुलिस ने जढ़ुआ पुल के नीचे से हथियार के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले में दोनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात 10 बजे के करीब जढ़ुआ ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जढ़ुआ पुल के नीचे दो बदमाश हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में बैठे है. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि पुलिस के पहुंचते ही दोनों युवक भागने लगा. भाग रहे दोनों युवकों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के संत कबीर नगर जढ़ुआ गांव निवासी सतीश कुमार सिंह के पुत्र सोनू राज उर्फ डीएम तथा सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल टोला निवासी स्व निरंजन पासवान के पुत्र संजीत पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से बरामद देसी पिस्टल एवं कारतूस के बारे में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बदमाश हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने के लिए बैठे थे. इसी दौरान पुलिस मौके पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश सोनू राज के विरुद्ध औद्योगिक थाना में दर्ज लूट मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था. इसका संबंध पश्चिम बंगाल के जेल में बंद निरंतक सिंह के साथ होने की जानकारी मिली है. पुलिस दूसरे बदमाश का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है