हाजीपुर. करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव में मारपीट के दौरान ग्रामीणों के जुटने पर हथियार छोड़ कर वहां से भाग निकले दो बदमाशों को पुलिस ने घटना के आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल व एक कट्टा तथा एक कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान करताहां थाने के गुड़मियां गांव निवासी चुन्नु तिवारी के पुत्र अनंत कुमार व लक्ष्य तिवारी बताया गयी है. यह जानकारी शनिवार को एसपी हरकिशोर राय ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.
बताया गया कि बीते पांच सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड़मियां गांव निवासी सुरेंद्र राय के घर पर कुछ बदमाश हथियार के बल पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहे हैं. इसी दौरान आसपास के लोगों के जुटने पर बदमाश वहां से भाग निकले. इस दौरान बदमाशों की एक पिस्टल व एक कट्टा मौके ही छूट गया. सूचना मिलते ही करताहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद किया. इस मामले में पीड़ित सुरेंद्र राय ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार बदमाश का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एक बदमाश लक्ष्य तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास का पता चला है. उसके विरुद्ध लालगंज थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट मारपीट एवं एससी-एसटी मामले में दो कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है. पुलिस अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने तथा उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. बताया गया कि लक्ष्य तिवारी को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है