hajipur news. ड्यूटी से गायब रहने वाले होमगार्ड के दो जवान कार्यमुक्त, एसआइ से स्पष्टीकरण
जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की एसपी हरकिशोर राय लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार की आधी रात को एसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारियाें की जांच की
हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की एसपी हरकिशोर राय लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार की आधी रात को एसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारियाें की जांच की. जांच के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दो होमगार्ड के जवान को ड्यूटी से वंचित कर दिया गया, वहीं डायल 112 के तीन सिपाही के विरुद्ध निंदन एवं एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि जांच के दौरान डायल 112 की गाड़ी खराब थी. इस दौरान डायल 112 के एक चालक तथा दो सिपाही को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि बुधवार की देर रात 12 बजे के करीब एसपी ने चंकसिकंदर, बिदुपुर, बरांटी समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस की चौकसी व मौजूदगी की जांच की. इस दौरान एसपी ने विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अपराध नियंत्रण को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चालकों को रोक कर पूछताछ करने तथा रात में चुस्त-दुरुस्त एवं भ्रमणशील रह कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. बताया गया कि जांच के दौरान एसपी ने बिना सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब होमगार्ड के जवान अजय कुमार सिंह एवं अजय कुमार राय को ड्यूटी से वंचित कर दिया. वहीं, चक सिकंदर ओपी के एसआइ नीरव कुमार से ड्यूटी से गायब रहने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बताया गया कि ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी बरतने वाले हाेमगार्ड के जवान चंदेश्वर सिंह एवं जनक पांडे तथा चौकीदार गरीबनाथ को पुरस्कृत किया गया है.
मिशन सतर्क के तहत पुलिस चला रही विशेष जांच अभियान
एसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस मिशन सतर्क के तहत थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रात्रि के समय विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान रात के समय पुलिस बाइक एवं कार चालकों की जांच करने के साथ ही देर रात आने-जाने का कारण भी पूछती है. पुलिस के इस अभियान से जहां रात में होने वाली आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. वहीं गृहभेदन, छिनतई, लूट जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिल रही है. मालूम हो कि रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने से पुलिस को शराब एवं मादक पदार्थ के तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ने में भी मदद मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है