18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर खाक

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के कस्तुरी सराय गांव में दीपावली की देर रात हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

पातेपुर . हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के कस्तुरी सराय गांव में दीपावली की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर समेत लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में दोनों घरों का राशन, कपड़ा, बर्तन, बक्सा, पेटी तथा 20 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी सराय गांव निवासी हरिनंदन चौधरी के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने का शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जबतक लोग आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए बगल के यदुनंदन चौधरी के घर को भी चपेट में ले लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया गया कि घटना में घर में रखे बक्से, पेटी, जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक के पासबुक, कपड़ा, आभूषण व 20 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया उत्तम चौधरी आदि ने पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना दी, इस संबंध में सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेज कर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि एवं राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें