25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : राघोपुर व महनार में बाढ़ के पानी में डूबने से दो की गयी जान

HAJIPUR NEWS : राघोपुर थाना क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत में राजमिस्त्री की और महनार में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी.

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत में राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहे एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक चांदपुरा गांव निवासी सरयू दास का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश दास बताया गया है. इसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम सुरेश दास राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहा था. इसी दौरान वार्ड संख्या पांच में जगत महतो के घर के पास बाढ़ के पानी में डूब गया. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह परिवार के लोगों ने छोटी नाव के सहारे खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद एक पेड़ में मोबाइल और गमछा फंसा मिला. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने शव को पानी से बाहर निकाला. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर जुटे लोगाें ने घटना की सूचना राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि बीते गुरुवार को मोहनपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव निवासी 16 वर्षीया सुशीला कुमारी की मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चांदपुरा गांव में एक व्यक्ति के डूबने से मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बहलोलपुर दियारा में पानी में डूबने से बच्ची की मौत

महनार.

महनार थाना क्षेत्र की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से ननिहाल में रहने वाली 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चपरा दियारा निवासी श्रवण राय की 11 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी बतायी गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. बताया गया कि बहलोलपुर दियारा में बाढ़ के पानी में डूबने से समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चपरा दियारा निवासी श्रवण राय की पुत्री सपना कुमारी की मौत हो गयी. बहलोलपुर दियारा बाढ़ के पानी से पूरी तरह जलमग्न है. लोग ऊंची जगह पर या फिर घर की छत आदि पर शरण लिये हुए हैं. इसी दौरान असंतुलित होकर बच्ची गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को किसी तरह पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें