hajipur news. पिकअप वैन व दो स्कॉर्पियो की टक्कर में दो घायल
सदर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव के पास बुधवार की सुबह हुई घटना, घायलों में एक दरभंगा जिले के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भी
हाजीपुर. बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग में घोसवर गांव के पास पिकअप वैन तथा दो स्काॅर्पियो की टक्कर में एक स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गये. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक दरभंगा जिले के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित घोसवर के पास मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन ने अचानक ब्रेक लगा दी. वैन में ब्रेक लगते ही पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी. वहीं उसके पीछे चले रहे स्कॉरपियो ने अपने आगे वाले स्कॉर्पियो से टकरा गयी. वाहनों के आपस में टकराने से आस पास के लोग मौके पर जुट गए. बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि सबसे पीछे वाले स्कॉर्पियो में बैठे राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा के क्षेत्रिय प्रबंधक शंकरानंद झा तथा उनके साथी ओमप्रकाश पटना में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. वे दाेनों दुर्घटना में घायल हो गए. मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं, पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया.एक सप्ताह पूर्व भी तीन वाहन के आपस में टकराने से लगी थी थार में आग
मालूम हो कि बीते शनिवार को भी काजीपुर थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर दौलतपुर गांव के पास एक ट्रक में थार तथा एक कार के टकराने से थार में आग लग गयी थी. जिसमें थार तथा एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी. इस घटना में थार पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे. घटना को लेकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग लगभग दस घंटे तक जाम रही थी. उसके अगले दिन ही सराय थाना क्षेत्र के रेपुरा रोड पर भी ई-रिक्शा, बाइक एवं कार की जबरदस्त टक्कर में ई-रिक्शा सवार तीन लोग तथा एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि घोसवर के पास अचानक ब्रेक लगाने से एक साथ तीन वाहन आपस में टकरा गये थे. दो लोगों को चोटें लगी है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इस मामले में किसी वाहन चालक ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है