सड़क दुर्घटना में दो कांवरिया घायल, सदर अस्पताल में हुआ इलाज

हाजीपुर. हाजीपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक एवं पिकअप वैन से गिरकर दो कांवरिया घायल हो गया. घायल कांवरियाें को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:47 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक एवं पिकअप वैन से गिरकर दो कांवरिया घायल हो गया. घायल कांवरियाें को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी है. घायल कांवरिया सारण जिले के तरैया निवासी स्वर्गीय देवचंद्र साह का पुत्र मुकेश साह बताया गया. बताया गया कि मुकेश साह बाबा धाम से जलाभिषेक कर अपने घर सारण जिला लौट रहे थे. इसी दौरान गांधी सेतु पुल पर पिकअप वैन से नींद लगने के कारण गिरने से घायल हो गये. वही हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार में अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक कांवरिया घायल हो गया. घायल कांवरिया मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर निवासी राकेश चौधरी का पुत्र अंकू चौधरी बताया गया है. बताया गया कि सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीब नाथ मुजफ्फरपुर जलाभिषेक करने जाने के दौरान सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार के निकट अनियंत्रित होकर रोड पर गिरकर घायल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version