hajipur news. दो लाख नगद और 10 लाख के आभूषण की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 महुआ मुकुंदपुर गांव की घटना, घटना के समय कोई नहीं था घर पर

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:20 PM
an image

महुआ

. महुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 महुआ मुकुंदपुर गांव में दिनदहाड़े एक शिक्षक के घर में घुसकर दो लाख रुपये नकद व दस लाख रुपये के सोने के आभूषण की चोरी कर ली गयी. पीड़ित शिक्षक ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घटनास्थल के आसपास काफी देर तक जांच की.

छत के रास्ते घुसे चोर

घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह उसकी पत्नी रेणु देवी पैतृक गांव वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गयी थी. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे शिक्षक भी स्कूल के लिए राजापाकर निकल गये थे. दिन में घर में कोई नहीं था. इसी दौरान छत के रास्ते घर के अंदर घुसे चोरों ने बारी-बारी से चार कमरे में रखे अटैची, गोदरेज, अलमीरा आदि का लॉक तोड़कर उनमें रखे दो लाख पांच सौ रुपये नकद, दस लाख रुपये के आभूषण के अलावा कीमती बर्तन व अन्य सामान समेत करीब बारह लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.

शिक्षक ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे जब वह स्कूल से अपने घर पहुंचे, तो घर के अंदर सारा सामान बिखड़ा पड़ा हुआ था. अटैची, गोदरेज आदि के लॉक टूटे हुए थे और सारे कीमती सामान गायब थे. इसके बाद शिक्षक ने चोरी की घटना की जानकारी महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शिक्षक से घटना की जानकारी ली और काफी देर तक घटनास्थल के आसपास जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version