घर का ताला तोड़कर लैपटॉप व कैमरे की चोरी

वैशाली थाना से किलोमीटर की दूरी पर किराये के मकान में रह रहे पुरातत्व विभाग के अधिकारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लैपटॉप एवं एक कैमरे की चोरी कर ली. वैशाली में कार्यरत उद्यान सहायक नगालैंड निवासी नेम जेम पोंग इचा ने बताया कि उन्हें कुम्हरार, पटना का भी प्रभार मिला हुआ है, जिसे देखने वे सोमवार को चले गये थे

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 5:40 PM
an image

संवाददाता, वैशाली वैशाली थाना से किलोमीटर की दूरी पर किराये के मकान में रह रहे पुरातत्व विभाग के अधिकारी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लैपटॉप एवं एक कैमरे की चोरी कर ली. वैशाली में कार्यरत उद्यान सहायक नगालैंड निवासी नेम जेम पोंग इचा ने बताया कि उन्हें कुम्हरार, पटना का भी प्रभार मिला हुआ है, जिसे देखने वे सोमवार को चले गये थे. उनके साथ रह रहे एक अन्य कर्मी चंदन कुमार भी रक्षाबंधन पर घर चले गये थे. चोरों ने मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़कर घर में रखे दो लैपटॉप एवं एक कैमरे की चोरी कर ली. गोदरेज का लाॅक तोड़कर सामान को तीतर-बितर कर दिया. मालूम हो कि इससे पहले इसी स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित साई ट्रेडर्स नामक दुकान से 10 अगस्त की रात को चोरों ने लगभग चार लाख रुपये की बैटरी, इन्वर्टर सहित चोरी हुई थी, जिसका उद्भेदन करने में अभी तक वैशाली पुलिस नाकाम रही है. वहीं, इसी माह में ही थाना के पीछे लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी चोरी हुई थी. पुलिस की इस नाकामी से लोगों में गुस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version