देर रात एसपी की जांच में सोते मिले दो पुलिस पदाधिकारी और छह सिपाही
एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार की देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया.
हाजीपुर.
एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार की देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर दो पुलिस पदाधिकारी और छह सिपाही ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाये गये, जबकि एक सिपाही बिना सूचना के ड्यूटी से गायब मिला. एसपी ने सोते पाये गये पुलिसकर्मियों को निंदन की सजा, तो गायब मिले सिपाही के वेतन पर रोक लगा दी है. इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. इस संबंध में एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती की गयी. इस दौरान डायल 112 तथा थाने की पुलिस के गश्ती दल की औचक जांच की गयी, तो दो पदाधिकारियों तथा छह सिपाहियों को सोते हुए पाये जाने पर निंदन की सजा दी गयी है. वहीं, एक सिपाही को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाये जाने पर वेतन रोक दिया गया है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपराध नियंत्रण के लिए संदिग्धों को रोक कर पूछताछ करने, क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त रह कर रात्रि गश्ती करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने तथा ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया. एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियाें एवं कर्मियाें में हड़कंप मच गया है.छात्र काे मारपीट कर किया जख्मी : महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में मनचलों ने एक छात्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार रूसुलपुर मोबारक पंचायत के रुसुलपुर भगवान निवासी सकिंदर पासवान का 22 वर्षीय पुत्र स्नातक के छात्र राहुल कुमार मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब घर से साइकिल से अपने साथी राहुल कुमार तथा नीतीश कुमार के साथ लाइब्रेरी का क्लास करने महुआ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सदापुर महुआ गांव के कुटिया के समीप से 10 से 12 की संख्या में बाइक सवार मनचले युवकों ने राहुल को पकड़ लिया और गद्दोपुर जाने वाली सड़क से चंवर में गये. वहां उसकी जमकर पिटायी कर दी. छात्र के शोर मचाने ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश वहां से भाग निकले. घायल छात्र को ग्रामीणों ने इलाज के लिए महुआ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है