HAJIPUR NEWS. मिट्टी धंसने से दो बहनें दबीं, एक की माैत, दूसरी जख्मी

महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव स्थित चंवर में हुई घटना, चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने गयी थी दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:44 PM

हाजीपुर

. महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढपुरा गांव के मनीपट्टी गनौरा चंवर में छठ पूजा को लेकर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी धंसने से दो सगी बहने दब गयी. इस घटना में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका विशाखा कुमारी नारायणपुर डेढ़पुरा गांव निवासी राधेश्याम दास की पुत्री बतायी गयी है. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मिट्टी में दबने से 12 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे लोगों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में लोगों ने घायलाें को इलाज के लिए महनार सीएचसी लेकर पहुंचे जहां जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर के करीब महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव निवासी राधेश्याम दास की 12 वर्षीय पुत्री रंजना कुमारी तथा आठ वर्षीय पुत्री विशाखा कुमारी छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने चंवर में गयी थी. मिट्टी काटने के दौरान धंसना गिरने के कारण दोनों मिट्टी में दब गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटा कर दोनों को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद विशाखा को मृत घोषित कर दिया. जबकि, रंजना कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर कर दिया. मृतक के नाना ने बताया कि दो बच्ची मिट्टी काटने के लिए गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version