पातेपुर.
बलिगांव थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर दोघरा गांव से छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों ने शराब खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार भरथीपुर चौक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि अख्तियारपुर दोघरा गांव निवासी स्व नंदकिशोर महतो की पत्नी सुनीता देवी के घर के पास एक धंधेबाज शराब की पेटी लेकर खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बताया गया कि पुलिस के पहुंचते ही एक युवक भागने लगा. भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने जब महिला के घर की तलाशी ली तो उसके घर से एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से महिला धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया. धंधेबाजों की पहचान सुनीता देवी तथा अगरैल खुर्द गांव निवासी भुनेश्वर साह का पुत्र रौशन कुमार बताया गया है. पुलिस इस मामले में अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है