hajipur news. पुलिस के साथ मारपीट में दो आरोपित गिरफ्तार, जेल

नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर धनतेरस को लेकर विधि-व्यवस्था एवं सुगम यातायात बनाये रखने के लिए तैनात सिपाही के साथ हुई थी मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:37 PM
an image

हाजीपुर.

नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर धनतेरस को लेकर विधि-व्यवस्था एवं सुगम यातायात बनाये रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में मारपीट में घायल सिपाही के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर तैनात घायल सिपाही विवेक कुमार ने आरोप लगाया है कि वे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तैनात थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आकर रुक गये. दोनों युवकों को जाने के लिए कहने पर दोनों गाली-गलौज तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. गाली-गलौज करने से मना करने के बाद दोनों उग्र हो गये तथा मारपीट करने लगे. इस दौरान एक युवक ने पैर में मार कर गिरा दिया तथा जान मारने की नियत से अपने पैर से गला दबाने लगा. इसी दौरान मौके पर तैनात अन्य सिपाहियों ने दोनों को पकड़ कर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आये. दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के शहजादपुर अंदर किला वार्ड संख्या 14 कौनहारा घाट निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र आदित्य राज तथा जढ़ुआ पुरानी बाजार गांव निवासी शंकर साह के पुत्र सुरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में दोनों के विरुद्ध ऑन ड्यूटी पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर दोनाें को जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गांधी चौक पर विधि व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version