hajipur news. करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
भगवानपुर थानाक्षेत्र की सहथा पंचायत व महुआ थाना क्षेत्र की हसरपुर ओस्ती पंचायत में हुआ हादसा
भगवानपुर/महुआ.
गुरुवार को भगवानपुर व महुआ थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी़ पहली घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की सहथा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर छह की है़ यहां बन रहे पंचायत सरकार भवन में बुधवार की रात एक मजदूर की करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहथा गांव के वार्ड नंबर छह निवासी अरुण पासवान के तृतीय पुत्र अठारह वर्षीय नितेश कुमार के रूप में की गयी. वह देर रात्रि तक निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन पर काम कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात काम करने के दौरान नितेश करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण कर रहे संवेदक से परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाने पर मामला शांत हुआ. घटना की सूचना पर भगवानपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन सरकारी भवन में बिजली के करेंट से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और उसका शव दाह संस्कार के लिए लेकर चले गये.महुआ में टेंट लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आया युवक
महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत में करेंट से गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की पहचान हाजीपुर के जढुआ निवासी अक्लू राम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है वह अपने ससुराल अलीपुर भदवास महुआ में रहता था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल से शव को उठाकर कुछ दूरी पर सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस व ग्रामीणों ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया.
हसनपुर ओस्ती पंचायत के भूतनाथ चौक के निकट शादी को लेकर टेंट का निर्माण कराया जा रहा है. अजीत भी उस कार्य में लगा हुआ था. टेंट लगाने के दौरान वह ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि मजदूर की मौत के बाद उसके शव को वहां से उठाकर कुछ दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया गया. इसकी सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस एवं स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद मामला को शांत कराया गया. समाचार लिखे जाने तक मजदूर का शव गांव में पड़ा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है