Loading election data...

hajipur news. सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियो, दो की मौत, तीन जख्मी

हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर के समीप हुआ हादसा, मृतकों की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सांची पट्टी बिंद टोला निवासी विजय महतो के पुत्र करण कुमार तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी लाल मोहन महतो के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:25 PM

बिदुपुर . हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर के समीप शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में स्कार्पियो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. मृतकों की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सांची पट्टी बिंद टोला निवासी विजय महतो के पुत्र करण कुमार तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी लाल मोहन महतो के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में घायल सांची पट्टी बिंद टोला निवासी आकाश कुमार पिता धर्मेंद्र महतो, रंजीत कुमार पिता चंदेश्वर महतो और बबलू कुमार पिता बुधन महतो को बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर जुटे लोग ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो महनार की ओर से आ रही थी. दाउदनगर के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाना की पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले गयी, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों युवकों के शव को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजन भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे. घायल रंजीत की मां वीणा देवी ने बताया कि गांव का ही युवक बबलू कुमार रात में सभी को बुला कर ले गया था. सुबह में हादसे की जानकारी मिली. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version