24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण के दौरान पानी में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद

HAJIPUR NEWS : बिदुपुर थाना क्षेत्र की बाढ़ग्रस्त चेचर पंचायत के वार्ड संख्या 11 गोकुल दियारा टोला में पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण के दौरान दो युवक बाढ़ के पानी में डूब गये. एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है.

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र की बाढ़ग्रस्त चेचर पंचायत के वार्ड संख्या 11 गोकुल दियारा टोला में पीड़ितों के बीच तिरपाल वितरण के दौरान दो युवक बाढ़ के पानी में डूब गये. दो युवकों के डूबने से जहां प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में सीओ एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर युवकों की खोजबीन कराने में जुटे रहे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह चेचर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित गोकुल दियारा में बाढ़पीड़ितों के बीच प्लास्टिक वितरित करने के लिए सरकारी नाव से पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार व अन्य लोग पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़पीड़ितों को किसी सुरक्षित एवं सूखे स्थान पर बुलाकर तिरपाल वितरित करना था, लेकिन लोगों ने सुरक्षा का ख्याल किये बिना पानी में नाव रोक कर तिरपाल वितरण करना शुरू कर दिया. तिरपाल के लिए पीड़ितों की बढ़ती भीड़ को देख सरकारी मुलाजिमों ने नाव को आगे बढ़ा दिया. वापस जाते देख कुछ लोग नाव को पकड़ने लगे, वहीं कुछ लोग तैर कर नाव का पीछा करने लगे. इसी दौरान गोकुल दियारा निवासी रामानंद पासवान के 35 वर्षीय पुत्र लालन पासवान तथा रामजन्म पासवान के 15 वर्षीय पुत्र लाली कुमार गहरे पानी में डूब गये. युवकों के डूबने से लोगों में हड़कंप मच गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ करिश्मा कुमारी ने मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर युवकों की खोजबीन में जुटी है. दूसरे की तलाश जारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि तिरपाल वितरण के दौरान बाढ़ के पानी में डूबे एक युवक गोकुल दियारा निवासी रामानंद पासवान के पुत्र लालन पासवान का शव बरामद कर लिया गया है. युवक का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. एक शव बरामद होने के बाद एसडीआरएफ की टीम किशोर के खोजबीन में जुटी है. खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम किशोर के शव की खोजबीन कर रही थी. इस संबंध में सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि तिरपाल वितरण के बाद कर्मियों के लौटते समय हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक तथा एक किशोर के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना मिली है. शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. एक शव को बरामद कर लिया गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.

सरकारी मुलाजिमों की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

बताया गया कि जुड़ावनपुर पंचायत के पांच वार्ड, चेचर पंचायत के दो वार्ड, कंचनपुर पंचायत के चार वार्ड तथा सैदपुर गणेश के दो वार्ड में बाढ़ का पानी भर गया था. यहां बाढ़ पीड़ितों को रहने, भोजन, पशु चारा, दवा आदि की समस्या खड़ी हो गयी थी. बीते 21 सितंबर को गोकुल दियारे के बाढ़ पीड़ित प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर बीडीओ के सामने अपनी समस्या रखी थी. बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया था. आश्वासन मिलने के चौथे दिन मंगलवार को अंचल कार्यालय से तिरपाल वितरण करने सरकारी कर्मी नाव से पीड़ितों के बीच पहुंचे थे. वितरण के दौरान अंचल कर्मियों की असावधानी कारण दो युवक बाढ़ के पानी में डूब गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें