22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : पातेपुर के दो युवकों की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में बेंगलुरु में मौत हो गयी. इस घटना में एक अन्य युवक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पातेपुर. हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में बेंगलुरु में मौत हो गयी. मृतक मझौलिया गांव निवासी सकलदेव राय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार राय तथा लक्ष्मण पासवान के 19 वर्षीय पुत्र बबलू पासवान बताये गये हैं. इस घटना में एक अन्य युवक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा है. राहुल की स्थिति भी नाजुक बतायी गयी है. दोनों युवकों का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी दिनेश राय, बबलू पासवान एवं राहुल कुमार एक माह पूर्व बेंगलुरु में मजदूरी करने गये थे. बीते 26 जनवरी को कंपनी में छुट्टी रहने पर सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. मौके पर जुटे लोगों ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दिनेश राय तथा बबलू पासवान को मृत घोषित कर दिया, वहीं राहुल कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि आनन-फानन में परिजन हवाई जहाज से बेंगलुरु पहुंचे, जहां स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव काे परिजनों को सौंप दिया. परिजन मंगलवार को शव लेकर एयर एंबुलेंस से पटना पहुंचे, जहां परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर जुट गये. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान, मुखिया उत्तम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तरी अजबलाल साह, अरुण साह आदि ने परिजनों को सांत्वना दी. बताया गया कि दोनों युवक अविवाहित थे. दोनों अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करने बेंगलुरु गये थे. एक साथ गांव से दो युवकों की अर्थी निकलने से पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. परिजनों के क्रंदन से मृतक के घर पहुंचे हर लोगों की आंखें नम थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels