10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : महनार में बाइक लूट के दौरान दो युवकों को मारपीट कर झाड़ी में फेंका

HAJIPUR NEWS : महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा योगी बाबा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली. इस दौरान बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

महनार. महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा योगी बाबा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली. इस दौरान बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में जख्मी बाइक सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में महनार नगर के टांडा चौरी वार्ड संख्या 16 निवासी महदेव सहनी के पुत्र बलिराम सहनी एवं महुआ के चांद सराय गांव निवासी जीवस सहनी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दोनों बाइक से महनार के महमदपुर जलालपुर अपने ननिहाल गये थे. वहां से देर रात लौटने के क्रम में दो बाइक पर सवार पांच से छह बदमाशों ने पीछा कर बाइक को रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर लूटने का प्रयास करने लगे. जब दोनों युवकों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों को मारपीट कर बेहोश कर दिया और सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गये. दोनों युवक पूरी रात झाड़ी मे बेहोश पड़े रहे और जब सुबह हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए महनार सीएचसी में भर्ती कराया एवं इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना को लेकर पीड़ित ने आरोप लगाया कि डायल 112 की पुलिस घटना के कुछ देर बाद गयी और युवक से पूछताछ कर लौट गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें