लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के रेपुरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह सीमेंट लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. घटना में घर, मोबाइल दुकान तथा उसमें रखे कंप्यूटर, दो बाइक, एक साइकिल, एक सिलाई मशीन, एक मोटर ठेला गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में करीब तीन लाख रुपये के सामान की क्षति का अनुमान लगाया गया है. तीन लाख से ज्यादा की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रेपुरा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सुमित महतो के घर में घुस गयी. इादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया और उससे मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन लोगों ने चालक को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया. इसकी सूचना पर ट्रक के मालिक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर गांव निवासी अशोक सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये. समाचार लिखे जाने तक ट्रक का चालक लोगों के कब्जे में था और ट्रक मालिक स्थानीय लोगों की मदद से समझौता करने के प्रयास में था. ट्रक चालक ने बताया कि वह अन्य तीन ट्रकों के साथ सीमेंट लेकर पटना से मनिकपुर के लिए निकाला था. सुबह चार बजे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद अन्य तीन ट्रकों के चालक ट्रक के साथ वहां से आगे निकाल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है