भगवानपुर में सड़क हादसे में अज्ञात वृद्ध की मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:53 PM

भगवानपुर.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिरा पड़ा था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने सड़क के पश्चिमी लेन में गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी, लेकिन गंभीर रूप से घायल बजुर्ग ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी. इस संबंध में एसआई राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा.

सराय में हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने बाइक सवार से छिना सोने का चेन : सराय.

सराय थाना क्षेत्र के सराय-बेलकुंडा मार्ग किनारे बंद पड़ी डालडा फैक्ट्री के समीप बीते गुरुवार की शाम बदमाशों ने एक बाइक सवार से हथियार का भय दिखाकर सोने का चेन छिन लिया. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में सराय थाना क्षेत्र के मणिभकुरहर गांव निवासी मदन ठाकुर के पुत्र रिशव कुमार ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम वह अपनी बाइक से राजापाकर से बेलकुंडा होते हुए सराय बाजार की ओर जा रहा था. जैसे ही वह अकबरमलाही गांव स्थित बंद पड़ी डालडा फैक्ट्री के समीप पहुंचा की पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बाइक रुकते ही दोनों बदमाश बाइक की चाबी निकालने लगे. विरोध करने पर गले से सोने की चेन छिन लिया और देसी कट्टा दिखाते हुए सराय बाजार की ओर भाग निकले. आरोप है कि आगे रेलवे गुमटी बंद होने की वजह से बाइक सवार बदमाश वापस लौटे और पुलिस से शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी देकर बेलकुंडा की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version