अनलॉक1.0 : पहले दिन ही जाम से कराह उठी शहर की सड़कें

सरकार के निर्देश पर जारी अन लॉकडाउन 1 के पहले दिन ही सोमवार को शहर की सड़कें जाम से कराह उठी

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2020 3:58 AM

हाजीपुर : सरकार के निर्देश पर जारी अन लॉकडाउन 1 के पहले दिन ही सोमवार को शहर की सड़कें जाम से कराह उठी. सोमवार की सुबह से शहर की सभी प्रमुख सड़कों व चौक-चौराहे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. अचानक से शहर की सड़कों पर वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से सुबह के दस बजते-बजते शहर की कई सड़कें पूरी तरह से पैक हो गयी. जाम की वजह से सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं.

दोपहर तक शहर में जाम की समस्या बनी रही. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने अनलॉकडाउन 1 के प्रथम फेज में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में परिचालन समेत विभिन्न गतिविधियों की अनुमति प्रदान की है. बस, ऑटो, ई रिक्शा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि के परिचालन की भी सशर्त अनुमति दी गयी है. सरकारी की ओर से छूट मिलते ही सोमवार को लोग कोरोना संक्रमण के भय को भूल कर घरों से बाहर निकलें और शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.

इस दौरान किसी को न कोरोना संक्रमण के खतरे का ध्यान रहा और न सोशल डिस्टैंसिंग का. शहर के कचहरी रोड, सिनेमा रोड, गुदरी रोड के साथ-साथ गांधी चौक, राजेंद्र चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, गुदरी बाजार आदि इलाके में सुबह के दस बजते-बजते पूरी तरह से पैक हो गये. सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. जाम का आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.

लोग घंटों जाम में फंसे रहे. पुलिस को बहाना पड़ा पसीना सोमवार को शहर में लगे जाम से लोगों को निजात दिलाने में विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा. जाम में वाहनों की आपस में इस तरह गुत्थम गुत्थी हो गयी थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एक ओर से जबतक जाम क्लियर कराते, तब तक दूसरी ओर जाम लग जा रहा था. 12 बजे के बाद किसी तरह जाम की समस्या से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली.

Next Article

Exit mobile version