हाजीपुर : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर से लेकर गांव के गली-मुहल्लों को सेनेटाइज्ड करने का कार्य शुरू कर दिया है. हाजीपुर और महनार नगर परिषद क्षेत्र के अलावा लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं कई गांव-मुहल्लों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अपने स्तर से छिड़काव करा रहे हैं. हाजीपुर नगर परिषद के 39 वार्डों के बाजार व गली-मुहल्लों को सेनेटाइज्ड करने का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है. सुबह से देर शाम तक फायर ब्रिगेड की मदद से हाजीपुर के शहरी इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन इसकी मॉनीटरिंग खुद कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन के कार्य के लिए रोस्टर बनाया गया है. फायर ब्रिगेड की मशीन के अलावा नगर परिषद के कर्मी 12 बैकपैक मशीन की मदद से नाली, दुकान व घरों के किनारे सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. महनार में शुरू हुआ सेनेटाइजेशन का कार्य महनार. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महनार नगर परिषद प्रशासन अलर्ट है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महनार नगर परिषद क्षेत्र को सेनेटाइज्ड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गली-मुहल्लों एवं मुख्य पथ के किनारे नालियों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव के साथ सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. ताकि गंदगी की वजह से संक्रमण का डर नह रहे. कार्यपालक पदाधिकारी जगरनाथ यादव ने बताया कि कचरे के उठाव के साथ दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके. जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद महनार पटेल चौक के पास गर्ल्स हाइस्कूल में दूसरे शहर से आने वाले शर्णार्थियों को मेडिकल सुविधा के साथ खाने व रहने की पूरी व्यवस्था की गयी है.