चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये तीन अपराधी

वैशाली जिले के बलिगांव थाने की पुलिस ने दिग्घा फतेहपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो भाई समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:21 PM

वैशाली जिले के बलिगांव थाने की पुलिस ने दिग्घा फतेहपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो भाई समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से चोरी की एक बाइक को बरामद किया है. पुलिस बाइक चोर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बलिगांव थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि दिग्घा फतेहपुर गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र रमाशंकर राय ने अपने घर में चोरी की बाइक छिपा रखी है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घर से एक बाइक बरामद की. बरामद बाइक के संबंध में रमाशंकर राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने भाई उदय राय से 10 हजार रुपये में बाइक खरीदी है. इसके बाद पुलिस ने उदय राय को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. बाइक का कागजात मांगने पर नहीं दिखाया गया. इसके बाद पुलिस दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. बताया गया कि दोनों भाइयों से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी कैलाश राम के पुत्र श्रीकांत ऋषि को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीसरे चोर से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह क्षेत्र से बाइक की चोरी कर कम दामों में बेच देता है. उसने ही बरामद बाइक भी चोरी कर उदय कुमार के हाथों बेची थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया था. दाेनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक शातिर चोर को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version