hajipur news. samastipur बॉयलर विस्फोट में जख्मी वैशाली के मजदूर की इलाज के दौरान मौत

38 वर्षीय ललित राय वैशाली थाना के किशनपुर निवासी इंद्रदेव राय का पुत्र था, गुरुवार की शाम तक शव नहीं पहुंचा था गांव

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:31 PM

वैशाली. समस्तीपुर जिले वैनी थाना क्षेत्र की वैनी पंचायत स्थित एल्युमुनियम फैक्ट्री में बुधवार को बाॅयलर विस्फोट में बुरी तरह से जख्मी वैशाली के मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक 38 वर्षीय ललित राय वैशाली थाना के किशनपुर निवासी इंद्रदेव राय का पुत्र था. गुरुवार की शाम तक उसका शव गांव नहीं पहुंचा था. मृतक के पिता इंद्रदेव राय ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे उनलोगों को ललित के घायल होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रात नौ बजे पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. ललित की मौत के बाद उसकी पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को एक 16 वर्ष का पुत्र व 14 वर्ष की पुत्री है. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं. मालूम हो कि बीते बुधवार को समस्तीपुर जिले वैनी थाना क्षेत्र की वैनी पंचायत स्थित एल्युमुनियम फैक्ट्री में बुधवार को बाॅयलर विस्फोट से वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर फैक्ट्री के मलबे में दब गये थे. दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल ललित समेत चार मजदूरों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version