21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी के बीच सब्जियों की कीमत में लगी आग

अप्रैल महीने में तन को जला देने वाली गर्मी व गर्म हवा के झोंके से सब्जियां भी झुलस रही है. आसमान से बरस रही आग के बीच सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. हालांकि हरि सब्जियों की कीमत पिछले एक सप्ताह के दौरान थोड़ी कमी तो आयी है,

हाजीपुर. अप्रैल महीने में तन को जला देने वाली गर्मी व गर्म हवा के झोंके से सब्जियां भी झुलस रही है. आसमान से बरस रही आग के बीच सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. हालांकि हरि सब्जियों की कीमत पिछले एक सप्ताह के दौरान थोड़ी कमी तो आयी है, लेकिन अभी भी ज्यादातार सब्जियां 30 रुपये किलो से ऊपर ही बिक रही है. हरी सब्जियों की कीमत के साथ आलू की कीमत में उछाल जारी है. वहीं सलाद के आइटम भी काफी महंगे बिक रहे हैं.

भीषण गर्मी में सब्जियों की कीमत में भी आग लगी हुई है. सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत की वजह से लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो चली है. सब्जियों के दाम इस समय आसमान पर हैं. आलू से लेकर टमाटर तक का बुरा हाल है. इसके पीछे मौसम की बेरुखी बतायी जा रही है. किसानों के खेत की सब्जियां बाजार में कम पहुंच पा रही हैं. आलम यह है कि कोई भी सब्जी 30 रुपये के नीचे नहीं है. सब्जियों का राजा आलू भी 28 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं की माने तो सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में 10 से 20 रुपये प्रति किलो की कमी आयी है. लेकिन अभी भी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. सब्जियों की कीमत में उछाल का बड़ा कारण भीषण गर्मी बतायी जा रही है. भीषण गर्मी की वजह से सब्जी के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है.

सब्जियों की कीमत

सब्जी -कीमत

परवल -60 रुपये

भींडी -60 रुपये

नेनुआ -40 रुपये

करैला -40 रुपये

कद्दू -20 रुपये पीस

साग -40 रुपये

अरुई -80 रुपये

कटहल -40 रुपये

कुंदरी -30 रुपये

मूली -60 रुपये

खीरा -40 रुपये

चुकंदर -30 रुपये

गाजर -30 रुपये

बींस -80 रुपये

बंदागोभी -30 रुपये

आलू -28 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें