भीषण गर्मी के बीच सब्जियों की कीमत में लगी आग
अप्रैल महीने में तन को जला देने वाली गर्मी व गर्म हवा के झोंके से सब्जियां भी झुलस रही है. आसमान से बरस रही आग के बीच सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. हालांकि हरि सब्जियों की कीमत पिछले एक सप्ताह के दौरान थोड़ी कमी तो आयी है,
हाजीपुर. अप्रैल महीने में तन को जला देने वाली गर्मी व गर्म हवा के झोंके से सब्जियां भी झुलस रही है. आसमान से बरस रही आग के बीच सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. हालांकि हरि सब्जियों की कीमत पिछले एक सप्ताह के दौरान थोड़ी कमी तो आयी है, लेकिन अभी भी ज्यादातार सब्जियां 30 रुपये किलो से ऊपर ही बिक रही है. हरी सब्जियों की कीमत के साथ आलू की कीमत में उछाल जारी है. वहीं सलाद के आइटम भी काफी महंगे बिक रहे हैं.
भीषण गर्मी में सब्जियों की कीमत में भी आग लगी हुई है. सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत की वजह से लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो चली है. सब्जियों के दाम इस समय आसमान पर हैं. आलू से लेकर टमाटर तक का बुरा हाल है. इसके पीछे मौसम की बेरुखी बतायी जा रही है. किसानों के खेत की सब्जियां बाजार में कम पहुंच पा रही हैं. आलम यह है कि कोई भी सब्जी 30 रुपये के नीचे नहीं है. सब्जियों का राजा आलू भी 28 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं की माने तो सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में 10 से 20 रुपये प्रति किलो की कमी आयी है. लेकिन अभी भी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. सब्जियों की कीमत में उछाल का बड़ा कारण भीषण गर्मी बतायी जा रही है. भीषण गर्मी की वजह से सब्जी के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है.
सब्जियों की कीमत
सब्जी -कीमत
भींडी -60 रुपये
नेनुआ -40 रुपयेकरैला -40 रुपये
कद्दू -20 रुपये पीससाग -40 रुपये
अरुई -80 रुपयेकटहल -40 रुपये
कुंदरी -30 रुपयेमूली -60 रुपये
खीरा -40 रुपयेचुकंदर -30 रुपये
गाजर -30 रुपयेबींस -80 रुपये
बंदागोभी -30 रुपयेआलू -28 रुपये