11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरी सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल, दो से तीन गुना हुई महंगी

बारिश की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने सब्जियों की कीमत में आग लगा दी है.

हाजीपुर/प्रेमराज.

बारिश की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने सब्जियों की कीमत में आग लगा दी है. बाजार में ज्यादातर सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ज्यादातर सब्जियों की कीमत में दो से तीन गुना वृद्धि हुई है. हरी सब्जियों की कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बारिश के बाद लगातार हरी सब्जियों की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. हालत यह है कि बाजार में 50 रुपये किलो से नीचे हरी सब्जी मिलनी मुश्किल हो गयी है. हरी सब्जियों की कीमत में पिछले दस दिनों के दौरान बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके कारण थाली से एक के बाद एक हरी सब्जी गायब होती जा रही है. आलू की कीमत में एक ऐसी सब्जी है जो अमीर गरीब में भेद नहीं करता है. सब्जी में कुछ हो अथवा नहीं लेकिन आलू आपको हर घर में मिलेगा, पर 20 दिनों के अंदर आलू की कीमत में दोगुनी वृद्धि हुई है. आलू की कीमत 40 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं प्याज की कीमत भी आसमान पर पहुंच गयी है. 15 से 20 दिन पहले 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाला प्याज अब 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर की कीमत में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. कल तक जो लोग किलो में टमाटर खरीदते थे, वे अब आधा किलो व एक पाव खरीद रहे हैं. क्योंकि बारिश होने के बाद टमाटर की कीमत में लगातार वृद्धि होती चली जा रही है. 10 दिन पूर्व 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेता सकलदेव राम, शिवचंद्र साह, छोटेलाल साह, पंकज साह, गोलू कुमार आदि बताते हैं कि महुआ, परसौनियां, गोरौल के गद्दीदार कहते है कि आलू और प्याज की खरीदारी यूपी और बंगाल से की जा रही है, जबकि प्याज की खरीदारी नासिक से गद्दीदार के यहां पहुचाया जा रहा है. एक विक्रेता ने बताया कि मंडियों में 7 से 8 ट्रक आलू प्रतिदिन आता है. आलू की आवक अब पश्चिम बंगाल से होती है, इसके अलावा किसान भी मंडी में छोटे-छोटे वाहनों से लाकर आलू बेचने आते हैं. 5 से 6 ट्रक प्याज प्रतिदिन नासिक समेत अन्य दूसरे राज्यों से आ रहा है. थोक विक्रेताओं की माने तो छोटे-छोटे कारोबारी ने आलू व प्याज का स्टॉक कर लिया है. इसके कारण खुदरा में इसके दाम काफी बढ़ गये हैं.

सब्जी की कीमत प्रति किलाे

आलू 40 रुपयेप्याज 45 रुपयेकरेला 60 से 70 रुपयेभिंडी 50 रुपयेफूलगोभी 50 से 60 रुपये प्रति पीसबंधा गोभी 40 से 50 रुपयेदेसी खीरा 70 से 80 रुपयेटमाटर 80 से 95 रुपयेकद्दू 30 से 35 रुपये पीसपरवल 70 से 80 रुपयेधनिया पत्ता 30 से 40 रुपये प्रति 100 ग्रामहरी मिर्च 120-150 रुपयेबैगन 50 से 60 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें