हाजीपुर . हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लगने के कारण वाहन चालकों तथा आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण हाजीपुर के दिग्घी स्थित महुआ मोड़ के पास से ही भीषण जाम लगने के कारण लगभग चार घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. जाम में कई यात्री बस के फंसे होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान एंबुलेंस एवं अन्य आवश्यक सेवा की गाड़ी दीघा पुल होकर पटना गयी. जाम का कारण पटना जीरोमाइल में चल रहे मेट्रो का निर्माण बताया गया है. इस दौरान रामाशीष चौक से लेकर गांधी सेतु तक जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस काफी मशक्कत कर धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ाती रही. उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली हाजीपुर- पटना मुख्य मार्ग पर जाम लगने के कारण सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गयी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि हाजीपुर में पासवान चौक से जढुआ के बीच सड़क निर्माण कार्य के कारण संकड़ी हो गयी है. इसके साथ ही पटना के जीरोमाइल में मेट्रो का काम चलने के कारण धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन कराया जाता है, इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मुख्य स्थानों पर तैनात किया गया पुलिस बल ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि जाम को लेकर सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. शनिवार को भी सुबह से ही जाम लगना शुरु हो गया था. वाहनों के अधिक दबाव को देखते हुए पुलिसलाइन के पास ही वाहनों को रोक-रोक कर धीरे-धीरे पास कराया गया. जिससे लगभग दो तीन घंटे से अधिक समय के बाद यातायात परिचालन सामान्य हो सका है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुख्य मार्ग पर पटना में मेट्रो निर्माण के कारण जीरोमाइल के पास वाहनों को थोड़ी देर के लिए भी रोका जाता है तो गांधी सेतु से लेकर हाजीपुर तक जाम लग जाती है. इससे ट्रैफिक पुलिस को भी जाम क्लीयर कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं लोग घंटों जाम फंसे रह जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है