Loading election data...

hajipur news. कल से 31 तक शहर के नौ मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंधित

धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में बढ़ी-चहल पहल, नये आइटम कर रहे लोगों को आकर्षित

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:22 PM

हाजीपुर.

धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. लोगों की भीड़ से शहर गुलजार हो उठा है. रविवार के दिन भी शहर में खासी चहल-पहल रही. कार्तिक माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. इस बार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत कल मंगलवार की सुबह 10.31 बजे से हो रही है. इसलिए धनतेरस मंगलवार को ही मनाया जायेगा. धनतेरस का दीपावली में खास महत्व होता है. इस बार जिले में धनतेरस को खास बनाने के लिए दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है. बर्तन दुकानों से लेकर स्वर्ण आभूषणों की दुकानें पूरी तरह सजकर तैयार हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों ने एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी. स्वर्ण व्यवसायी भी इस बार लोगों को धनतेरस के अवसर पर उनकी पसंद के आभूषण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शहर के प्रमुख आभूषण दुकानों में आकर्षक व एक्सक्लूसिव रेंज के गहने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. कई दुकानों में निश्चित उपहार योजना के तहत खरीदारी पर इनाम भी दिये जा रहे हैं. वहीं, गहनों की खरीद पर विशेष छूट भी मिल रही है.

धनतेरस में खरीदारी के लिए बर्तनों की दुकानों पर भी खास इंतजाम किये गये हैं. बर्तन दुकानों में भरपूर मात्रा में बर्तनों के नये- नये रेंज मंगाये गये हैं. स्टेलनेस स्टील तथा पीतल की बर्तनों की डिमांड को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. क्रॉकरी के आइटम्स भी बाजारों में छाये हुए हैं. धनतेरस के दिन होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रमुख प्रतिष्ठानों में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी है.

अन्य मार्गों पर भी परिचालन पर लग सकता है प्रतिबंध

धनतेरस और दीपावली के अवसर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी की गयी है. भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 29 से 31 अक्टूबर तक 12 बजे दिन से 10 बजे रात के बीच शहर के नौ मार्गों पर चारपहिया, तीन पहिया और दोपहिया वाहनों के परिचालन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ व यातायात डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि आवश्यकतानुसार शहर के अन्य मार्गों पर भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया जायेगा.

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

शहर के अनवरपुर चौक से यादव चौक जाने वाले रोड, डाकबंगला चौक से यादव चौक जाने वाले रोड, यादव चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले रोड, राजेंद्र चौक से गुदरी बाजार एवं गांधी चौक जाने वाले रोड, सुभाष चौक से राजेंद्र चौक तथा रामबालक चौक से यादव चौक जाने वाले रोड, थाना चौक से गुदरी बाजार तथा मस्जिद चौक से थाना चौक रोड और गांधी चौक से राजेंद्र चौक जाने वाले रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. यातायात थानाध्यक्ष को शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. वहीं, नगर कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त सभी स्थलों पर ड्रॉप गेट बनवाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version