9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : भूमि सर्वेक्षण शिविर में रिश्वत लेते अमीन का वीडियो वायरल

Hajipur News : जिले में भूमि सर्वेक्षण को लेकर अनुबंध पर तैनात एक अमीन का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अमीन लोगों से पैसा लेकर काम करने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो पातेपुर प्रखंड के मरुई पंचायत भवन पर भूमि सर्वेक्षण के लिए लगाये गये विशेष शिविर का है.

हाजीपुर. जिले में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर अनुबंध पर तैनात एक अमीन का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अमीन लोगों से खुलेआम पैसा लेकर काम करने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो पातेपुर प्रखंड के मरुई पंचायत भवन पर भूमि सर्वेक्षण के लिए लगाए गए विशेष शिविर का है. वीडियो वायरल होने के बाद भूमि सर्वे कार्य में लगे प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मालूम हो कि पातेपुर प्रखंड के मरुई पंचायत भवन पर मंगलवार को भूमि सर्वेक्षण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में संविदा पर बहाल अमीन सुभाष कुमार मौके पर तैनात थे. उन्होंने किसी रैयत से काम के बदले पैसे की डील कर रखी थी. पैसा देने के दौरान ही किसी ने मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि अमीन साहब एक व्यक्ति से काम के बदले रिश्वत ले रहे है. इस संबंध में पातेपुर के शिविर प्रभारी नारायण कुमार ने बताया कि मरुई पंचायत में आयोजित शिविर में संविदा अमीन सुभाष कुमार का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मै अपनी ओर से स्पष्टीकरण दे दिया हूं. संबंधित अमीन के विरुद्ध कार्रवाई तय है. वहीं सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि भूमि सर्वे कार्य में लगे संविदा अमीन सुभाष कुमार का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला था. रिश्वत ले रहे अमीन भूमि सर्वे के लिए स्पेशल असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के अंडर के अमीन है. अंचल से उस अमीन को कोई लेनादेना नहीं है.

संबंधित अमीन पर होगी कानूनी कार्रवाई

इस संबंध में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी वीपिन कुमार यादव ने बताया कि संविदा अमीन द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं थी. संबंधित अधिकारी से वीडियो की जांच करायी जा रही है. बुधवार को शिविर प्रभारी व आरोपित अमीन को बुलाया गया है. दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विधिसम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें