hajipur news. बाइक चोरी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में भवानी भुइंया स्थान मेला के दौरान शुक्रवार की शाम बाइक की चोरी करते दो चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया
भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में भवानी भुइंया स्थान मेला के दौरान शुक्रवार की शाम बाइक की चोरी करते दो चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम दो बाइक चोर मेला के बाहर खड़ी एक बाइक की चोरी कर ले गये थे. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. चोरों का चेहरा सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रखा था. अगले दिन शुक्रवार को दोनों चोर फिर मेले में पहुंचे और मेले के बाहर बाइक खड़ी कर मेला घूमने गये एक व्यक्ति की बाइक चोरी करने का प्रयास करने लगे. इसी दाैरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों को भीड़ से निकाला और उन्हें थाना ले गयी. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान सराय थाना क्षेत्र के शंभुपुर कोठारी गांव निवासी रौशन कुमार एवं नवीन उर्फ चिंटू कुमार के रूप में हुई. पुलिस की पूछताछ के दौरान एक दिन पूर्व हुई बाइक चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने रौशन कुमार के घर से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है