गोरौल में बिजली की बदहाल आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोरौल प्रखंड की सोंधोदुल्लह पंचायत के वार्ड संख्या 09 में बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने शनिवार को विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:03 PM

गोरौल प्रखंड की सोंधोदुल्लह पंचायत के वार्ड संख्या 09 में बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने शनिवार को विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली के अभाव में पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया है. बिजली के बिना इस गर्मी में लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. रमेशचंद्र साह, लला कुमार, हरेंद्र साह, प्रभात कुमार गुप्ता, राजेश महतो, रामबाबू पासवान, अशोक कुमार, नासरीन परवीन, यासमीन खातून, अजमेरी खातून, मोबीना खातून सहित करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि यहां 10 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. पिछले तीन-चार दिनों बिजली विभाग के पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले दस दिनों से वे सभी इस उमस वाली गर्मी में बिजली बिजली के अंधेरे में रात काट रहे हैं. बताया कि पूर्व से 63 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर लगा है, जिससे वार्ड संख्या आठ, नौ व 10 के करीब तीन सौ लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है. हर घर नल जल योजना की तीन बोरिंग के साथ तीन आटा चक्की व सिंचाई के लिए दर्जनों बिजली मोटरपंप भी चलाये जाते हैं. बिजली के अभाव में यह सब बंद पड़े हैं. बिजली नहीं रहने की वजह से पानी की सप्लाइ भी ठप है. इसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या भी झेलनी पड़ रही है.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग से अविलंब यहां सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाकर बिजली की सप्लाइ कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version