13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. चेहराकलां पीएचसी के संसाधन को सीएचसी में शिफ्ट करने पर हंगामा

लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश दास ने इसकी सूचना कटहरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये

चेहराकलां.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चेहराकलां से शनिवार की शाम चिकित्सा उपकरण व संसाधनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालसेहान ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पीएचसी परिसर में जुटे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पिकअप वैन पर पीएचसी के संसाधनों को लोड करने का विरोध शुरू कर दिया. इसकी वजह से पीएचसी परिसर में अफरातफरी मच गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश दास ने इसकी सूचना कटहरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बातचीत कर मामले को शांत कराया. साथ सीएस से मोबाइल पर बात कर, दो दिनों के अंदर इस मामले का समाधान कराने का आश्वासन दिया. वहीं लोगों के विरोध को देखते हुए पिकअप वैन पर लोड पीएचसी के संसाधनों को रोक दिया गया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि चेहराकलां पीएचसी प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर व महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में स्थित है. यहां आने-जाने में लोगों को सहूलियत होती है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ताल सेहान प्रखंड मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण इलाके में है. वहां आपात स्थिति में मरीजों को पहुंचने में काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों का कहना है कि पीएचसी में उपलब्ध उपकरण व संसाधन को सीएचसी में शिफ्ट कर देने से पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो जायेगी. इससे लोगों को आने वाले समय में काफी परेशानी होगी. ग्रामीण पीएचसी को हर हाल में चालू रखने की मांग कर रहे थे. वहीं, इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश दास ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर पीएचसी के संसाधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करना है. इसी वजह से यहां से संसाधनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें